VECV Company Job Notification 2023 : जो लोग बेहतरीन प्राइवेट नौकरी की तलाश कर रहे हैं उनके लिए प्राइवेट नौकरी पाने का मौका है। यह मौका वोल्वो आयशर कम्पनी की ओर से दिया जा रहा है। दर्शल वोल्वो आयशर कम्पनी आईटीआई पास युवाओं के लिए नौकरी का नया अफसर लेकर आई है। कंपनी द्वारा आयोजित प्लेसमेंट कैम्प के लिए अनुभवी और फ्रेशर्स दोनों आवेदन कर सकतें है। जिस में उमीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। VECV Placement Camp का आयोजन किस स्थान पर किया जाएगा और योग्यता आयु सीमा क्या रखी गई है। जानकारी के लिए कृपया पोस्ट को पढ़ें।
VECV Company Job Notification 2023
नौकरी निकालने वाली कंपनी का नाम – VE Commercial Vehicles Ltd
पोस्ट का नाम – Trainee
नौकरी करने का स्थान – मध्यप्रदेश (MP)
कौन कर सकता है आवेदन – अनुभवी और फ्रेशर्स
12वीं पास के लिए वेतन-
प्रतिमाह वेतन – 10507 रुपये (Monthly)
तीन साल पूरा होने के बाद वेतन – 27000 रुपये (Monthly)
ITI पास के लिए वेतन-
प्रतिमाह वेतन – 9650 रुपये (Monthly)
तीन साल पूरा होने के बाद वेतन – 27000 रुपये (Monthly)
चयन प्रक्रिया और डोकोमेंट्स-
VECV Placement Camp द्वारा Trainee पोस्ट के लिए चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू पास होने के बाद किया जाएगा।
डोकोमेंट्स- रिज्यूम, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फ़ोटो, 10वीं की मार्कशीट या आईटीआई की मार्कशीट
शैक्षणिक और आयु सीमा-
शैक्षणिक योग्यता– 12वीं कक्षा पास या इलेक्ट्रिकल, मोटर मैकेनिकल, डीजल मैकेनिकल, मशीनिस्ट, टर्नर किसी एक में आईटीआई में डिप्लोमा।
आयु सीमा– न्यूनतम उम्र 18 और अधिकतम उम्र 26 रखी गई है।
प्लेसमेंट आयोजन का स्थान और समय-
वोल्वो आयशर कम्पनी द्वारा ट्रेनी पदों के लिए प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 26 मई 2023 को सुबह 11 से 1 बजे तक “गेट नं- 02 Industrial Credit and Investment Corporation of India Bank बैंक ATM के पास आयशर ट्रक एवं बस आयशर चौराहा पीथमपुर जिला- धार इंदौर मध्यप्रदेश” स्थान पर किया जाएगा। ज्यादा जानकारी के लिए नोटिफिकेशन चेक करे।
नोटिफिकेशन पढ़ें- Click Here
इसी तरह की प्राइवेट, सरकारी और वर्क फ्रॉम होम जॉब की जानकारी के लिए अभी हमें गूगल पर फॉलो करें और ग्रुप भी जॉइन करें। लिंक यहां दिए गए हैं।