Work From Home Job : हम बेरोजगार युवाओं के लिए दो वर्क फ्रॉम होम जॉब लेकर आए हैं यदि आप भी घर बैठे नौकरी करना पसंद करते हैं। तो ये नौकरी आपके लिए ही हैं। दर्शल हाल ही में Talent IT Solutions और Bajaj Allianz Life Insurance द्वारा Male/Female Work From Home Job निकाली है। आप इन नौकरियों के लिए अप्लाई कैसे कर सकतें हैं और अप्लाई करने के लिए जरूरी योग्यता, आयु सीमा और वेतनमान क्या होगा सभी जानकारी आगे उपलब्ध कराई गई है।
प्राइवेट जॉब और ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम जॉब के लिए कृपया हमारे ग्रुप से जुड़ें –
Join Whatsapp | Join Telegram | Follow Google
Data Entry Back office Work From Home Job-
पहली ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम जॉब Talent IT Solutions द्वारा निकाली गई है। ये एक पार्ट टाइम वर्क फ्रॉम होम जॉब है। इसके लिए देश के महिला और पुरुष दोनों आवेदन कर सकतें हैं जिस के लिए शैक्षणिक योग्यता के तौर पर आपके पास मास्टर डिग्री और कम करने का 3 से 6 साल तक का काम का अनुभव होना चाहिए। वही आयु सीमा की बात करें तो Data Entry Back office Work From Home Job के लिए किसी तरह की कोई आयु सीमा नहीं रखी गई है। जबकि नौकरी पाने वाले उमीदवारों को वेतन के रूप में पतिमाह 10000 रुपये से लेकर 25000 रुपये तक वेतन दिया जाएगा।
आवेदन कैसे करें – इस वर्क फ्रॉम जॉब पाने के लिए योग्य उमीदवारों को व्हाट्सएप्प नम्बर 8018893249 पर कांटेक्ट करना होगा।
Assistant Sales Manager Work From Home Job-
ये वर्क फ्रॉम होम जॉब Bajaj Allianz Life Insurance द्वारा निकाली गई है। ये एक फुल टाइम वर्क फ्रॉम होम जॉब है। इसके लिए फ्रेशर आवेदन कर सकतें हैं। जिस के लिए शैक्षणिक योग्यता के तौर पर मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन पास उमीदवार आवेदन कर सकतें। यदि आपके पास काम का अनुभव नही है तब भी आप इस नौकरी के लिए अप्लाई कर सकतें हैं। वही आयु सीमा की बात करें तो Assistant Sales Manager Work From Home Job के लिए किसी तरह की कोई आयु सीमा नहीं रखी गई है। जबकि नौकरी पाने वाले उमीदवारों को अलग-अलग वेतन मिलेगा। ये वतन योग्यता अनुसार 19000 रुपये से लेकर 40000 रुपये प्रतिमाह तक रहेगा।
आवेदन कैसे करें – इस वर्क फ्रॉम जॉब को पाने के लिए योग्य उमीदवारों दिए गए पते पर उपस्थित हो सकतें हैं।
कंपनी का पता – 4th Floor Halwasiya Commerce House Hazratganj Lucknow,UP 226001
नोट:- इस नौकरी के लिए आवेदन प्रक्रिया बिल्कुल निशुल्क रखी गई है। इसलिए नौकरी के लिए अप्लाई करते समय किसी तरह का कोई शुल्क न दें और न ही अपनी बैंक एकाउंट डिटेल्स शेयर करें।