UPPBPB Police Redio Operator Vacancy 2023 : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा नई भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दिया गया है यह वैकेंसी यूपीपीबीपीबी द्वारा यूपी पुलिस रेडियो संभाग भर्ती (UPPBPB Police Redio Operator Recruitment) के लिए निकाली गई है। जिसके तहत कुल 2430 खाली पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। इन पदों में सहायक परिचालक के लिए 1374, प्रधान परिचालकों के लिए 936 पद और और कर्मशाला कर्मचारी के लिए 120 आरक्षित रखे गए हैं। इस भर्ती का अधिकारिक नोटिफिकेशन, ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया और आवेदन के लिए योग्यता पात्रता की जानकारी आगे लेख में उल्लेखनीय की गई है।
UPPBPB Police Redio Operator Vacancy 2023 Details
यूपीपीबीपीबी फिलिप्स रेडियो वैकेंसी के लिए संपूर्ण पदों का विवरण नीचे सूचीबद्ध किया गया है। लेकिन इससे पहले UP Job News के लिए कृपया हमारे ग्रुप को जॉइन करना न भूलें-
Follow Google | Join Whatsapp | Join Telegram
UP Police Redio Operator Vacancy Total Post
कुल रिक्तियां – 2430
सहायक परिचालक – 1374
प्रधान परिचालक – 936
कर्मशाला कर्मचारी – 120
UP Police Redio Operator Education :- यूपी पुलिस रेडियो ऑपरेटर वैकेंसी के लिए शैक्षिक योग्यता के लिए संबंधित क्षेत्र में 10वीं एवं 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे इसके अलावा आवेदनकर्ता का उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना जरूरी है।
UP Police Redio Operator Age Limit :- चालक परिचालक, प्रधान परिचालक और कर्मशाला कर्मचारी पदों के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष और अधिकतम उम्र सीमा 25 वर्ष रखी गई है।
UP Police Redio Operator Dates-
यूपी पुलिस रेडियो ऑपरेटर वैकेंसी के लिए अगर महत्वपूर्ण तिथियों की बात की जाए तो फिलहाल इसके लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है। अभी केवल इन पदों के लिए सिर्फ पदों की संख्या और योग्यता की जानकारी सामने आई है। लेकिन आयोग जल्द ही नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन तिथि और परीक्षा तिथियां जारी करेगा।
UP Police Redio Operator Application Fees-
जनरल के लिए – निर्धारित नहीं
ओबीसी के लिए – निर्धारित नहीं
एससीएसटी के लिए – निर्धारित नहीं
शुल्क का भुगतान – ऑनलाईन
UP Police Redio Operator Salary-
चालक परिचालक, प्रधान परिचालक और कर्मशाला के लिए वेतन – 5,200 से 20,200 रुपये महीना वेतन दिया जाएगा।
How To Apply UP Police Redio Operator Recruitment
यूपी पुलिस रेडियो संवर्ग में कर्मशाला कर्मचारी सहायक परिचालक एवं प्रधान परिचालकों के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की अधिकारी वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन सबमिट कर सकते हैं। जबकि भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी पाने के लिए नीचे दिया गया यूपी पुलिस रेडियो ऑपरेटर रिक्रूटमेंट अधिसूचना (UP Police Redio Operator Recruitment Notification) पढ़ सकते हैं और संपूर्ण जानकारी हांसिल कर सकते हैं।