Assistant Manager Jobs 2023 : यदि आप एक बेहतरीन वेतन वाली नौकरी की तलाश में है तो इस समय असिस्टेंट मैनेजर (Assistant Manager) की नौकरी निकली है। ये नौकरी भारतीय बीमा विनियामक व विकास प्राधिकरण (IRDAI) द्वारा निकाली गई है। इस नौकरी के लिए देशभर के योग्य अभ्यर्थी आवेदन कर सकतें है। लेकिन आवेदन के लिए जरूरी आयु सीमा और शैक्षिक योग्यताएं निर्धारित की गई है। जिनकी जानकारी अगर लेख में विस्तारपूर्वक उपलब्ध कराई गई है। लेकिन इससे पहले Government Jobs Alert मोबाइल पर पाने के लिए हमारे ग्रुप जॉइन करना न भूलें।
Join Telegram | Click Join |
Follow Facebook | Click Follow |
Follow Google News | Click Star |
Join Whatsapp | Click Join |
Assistant Manager Jobs: असिस्टेंट मैनेजर के भरें जांएगे इतने पद
जैसा कि हम ने बताया भारतीय बीमा विनियामक व विकास प्राधिकरण (IRDAI) द्वारा Assistant Manager Jobs निकाली गई है। IRDAI Notification अनुसार Assistant Manager के कुल 45 खाली पदों को भरा जाएगा। इन पद के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए जानकारी यहाँ दी गई है।
Assistant Manager Jobs Eligibility: असिस्टेंट मैनेजर के लिए योग्यता
Age Limit- जिन अभ्यर्थियों की उम्र 21 वर्ष (न्यूनतम) से 30 वर्ष (अधिकतम) के मध्य है। यानी आयु 21 से कम और 30 से अधिक न हो वह Assistant Manager Jobs के लिए Apply कर सकतें है।
Education Qualification- IRDAI Assistant Manager Jobs के लिए ऐसे युवा अवेदन कर सकतें है जिन्होंने देश के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय / संस्थान से संबंधित विषय में ग्रेजुएशन पास किया हो या पोस्ट ग्रेजुएशन में डिग्री / डिप्लोमा ले रखा हो। सटीक जानकारी के लिए सभी अभ्यर्थी IRDAI Notification चेक करें।
Assistant Manager Jobs Fees: इतना देना होगा आवेदन शुल्क
अवेदन शुल्क कैटेगिरी वाइस अलग-अलग रखा गया है जैसे कि, जनरल, ओबीसी और ओबीसी छात्रों को 750 रुपये एवं एससी, एसटी, पीएडब्लूडी और फीमेल छात्रों के लिए 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।
Assistant Manager Jobs Selection Process And Salary: चयन प्रक्रिया और वेतन
Selection Process- भारतीय बीमा विनियामक व विकास प्राधिकरण में Assistant Manager Jobs के लिए आवेदन करने वाले उमीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, मुख्य परीक्षा, इंटरव्यू, डोकोमेंट्स वेरिफिकेशन, मेडिकल टेस्ट और अंत में फाइनल मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा।
Salary- Assistant Manager Jobs के लिए नियुक्त होने वाले उमीदवारों को वेतन के रूप में 44500 रुपये से लेकर 130000 रुपये तक तनख्वाह मिला करेगी।
Assistant Manager Jobs Documents: आवेदन के लिए दस्तावेज
कक्षा 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएट पास की मार्कशीट
पासपोर्ट साइज फ़ोटो
आधार कार्ड
कोरे कागज पर हस्ताक्षर
आरक्षण का प्रमाणपत्र
जाति प्रमाणपत्र
इत्यादि
Assistant Manager Jobs Last Date: आवेदन करने की अंतिम तिथि
उमीदवार Assistant Manager Jobs के लिए 11 अप्रैल से लेकर 10 मई के बीच कभी भी आवेदन कर सकतें है। प्रारम्भिक लिखित परीक्षा और मुख्य परीक्षा तिथि के लिए भर्ती विज्ञापन पढ़ें।
Assistant Manager Jobs Apply: कैसे करें अप्लाई
उमीदवारों को Assistant Manager Jobs Online Apply के लिए भारतीय बीमा विनियामक व विकास प्राधिकरण (IRDAI) की वेबसाइट https://irdai.gov.in/ पर जाना होगा। लेकिन आवेदन करने से पूर्व सभी उमीदवार पहले IRDAI Recruitment Notification जरूर पढ़ें एवं Notification में बताई गई जानकारी के अनुसार ही Assistant Manager Jobs के लिए अप्लाई करें।