मध्यप्रदेश पीजीटी, टीजीटी सहित विभिन्न पदों पर शिक्षक भर्ती, वेतन 27,500 रुपये – MP TGT PGT Teacher Bharti

MP TGT PGT Teacher Bharti 2023 : मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए पीजीटी टीजीटी सहित अन्य पदों पर शिक्षक भर्ती (MP Shikshak Bharti) निकली है। यह भर्ती मध्यप्रदेश शासकीय श्रमोदय आवासीय विद्यालय इंदौर (Indore Shramodaya School) द्वारा निकाली गई है। वेबसाइट पर जारी Recruitment Notification अनुसार पीजीटी शिक्षक (PGT Teacher), टीजीटी शिक्षक (TGT Teacher), प्रशक्षित स्नातक शिक्षक, कला शिक्षक, लाइब्रेरियन शिक्षक, विशेष शिक्षक, म्यूजिक शिक्षक, फिजिकल एजुकेशन टीचर एवं वेलनेस शिक्षक सहित विभिन्न पदों पर शिक्षकों की भर्ती की जा रही है। जिसके लिए आप दिन के लिए अब सिर्फ तीन दिनों का ओर समय बचा हुआ है। आवेदन करने के लिए जरूरी योग्य, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, वेतन एवं अंतिम तिथि क्या है सभी जानकारी आगे दी गई है।

यदि आप हमारी वेबसाइट पर पहली बार है तो, Madhyapradesh Government Jobs की जानकारी Whtasapp या Telegram पर पाने के लिए हमारे ग्रुप से अवश्य जुड़ें-

Join TelegramClick Join
Follow FacebookClick Follow
Follow Google NewsClick Star
Join WhatsappClick Join

MP TGT PGT Teacher Bharti: देखें शिक्षक पदों के लिए जरूरी योग्यता

शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification)-

वेलनेस शिक्षक (Wellness Teacher): मान्यता प्राप्त संस्थान से मनोवैज्ञान में स्नातक पास की हो।

विशेष शिक्षक (Special Teacher): संस्थान से बीएड से स्नातक पास (Graduate Pass) किया हो।

कला शिक्षक: Read Notification

लाइब्रेरियन: Read Notification

प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT): सम्बंधित विषय में 50% अंको के साथ स्नातक उपाधि एवं बीएड पास होना जरूरी।

पीजीटी शिक्षक (कंप्यूटर साइंस)- बी.ई या बी.टेक में डिग्री/डिप्लोमा होना चाहिए।

स्नातकोत्तर शिक्षक: सम्बंधित विषय में न्यूनतम 50 फीसदी अंको के साथ बीएड पास या स्नातकोत्तर उपाधि।

फिजिकल एजुकेशन टीचर: फिजिकल एजुकेशन में ग्रेजुएशन पास जरूरी।

म्यूजिक टीचर: किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से अथवा विश्विद्यालय से संगीत में स्नातक पास होना चाहिए।

आयु सीमा (Age Limit)-

आवेदन करने जा रहे उमीदवारों की आयु 18 वर्ष से कम और 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु सीमा में छूट और अन्य जानकारी के लिए Notification Pdf पढ़ें।

चयन प्रक्रिया और वेतन (Selection Process / Salary)-

मध्यप्रदेश पीजीटी टीजीटी सहित अन्य पदों पर शिक्षक भर्ती के लिए उमीदवारों का सेलेक्शन साक्षात्कार (Interview) के तहत किया जाएगा। अंत में खाली पदों के लिए सिलेक्ट हुए उमीदवारों को अधिकतम 27,500 रुपये तक हर माह वेतन दिया जाएगा। ये वेतन स्नातकोत्तर शिक्षक के लिए 27500 रुपये होगा। जबकि अन्य सभी पदों के लिए 26250 रुपये रहेगा।

महत्त्वपूर्ण तिथि (Important Dates)-

इन पदों के लिए उमीदवारों के पास 10 अप्रैल से लेकर 16 अप्रैल तक आवेदन करने का समय है।

आवेदन कैसे करें (How To Apply)-

आवेदन के लिए उमीदवारों को पहले लेख में दिए गए लिंक की मदद से MP TGT PGT Teacher Bharti Notification पढ़ना होगा। और योग्यताएं एवं पात्रताओं की जांच करनी होगी। यदि आप इस भर्ती के के लिए पात्र पाए जाते है तो, 16 अप्रैल शाम 5 बजे तक अपने आवेदन फॉर्म श्रमोदय आवासीय विद्यालय बेटमा खुर्द इंदौर (482051) पर पोस्ट ऑफिस द्वारा भेजना होगा। इसके अलावा भर्ती से जुड़े सभी महत्वपूर्ण लिंक यहाँ दिए गए हैं।

Website

Notification Pdf

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top