एमपी पटवारी भर्ती प्रमुख संभाग और जिलों से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर – MP State And Division IMP Question

MP Patwari State And Division IMP Question : यदि आप भी मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती के लिए आवेदन किए है और परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो, हम आपके लिए मध्यप्रदेश के संभाग और जिलों से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों (IMP Questions) की लिस्ट लेकर आए है। जिस में सभी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर सहित दिए गए है लेकिन इससे पहले आप हमारे ग्रुप जॉइन और सोशल मीडिया पर फॉलो कर लें ताकि एमपी पटवारी भर्ती (MP Patwari Bharti) के लिए सभी विषयों के प्रश्न आपको समय पर मिल सके-

Join TelegramClick Join
Follow FacebookClick Follow
Follow Google NewsClick Star
Join WhatsappClick Join

MP State And Division IMP Question-

प्रश्न 1. मध्यप्रदेश का वह कौन सा जिला है जो गुजरात और राजस्थान की सीमाओं को टच करता है?
उत्तर – झाबुआ जिला

प्रश्न 2. मध्यप्रदेश का सर्वाधिक जनजातीय जनसंख्या प्रतिशत वाला राज्य कौन सा है?
उत्तर – अलीराजपुर जिला

प्रश्न 3. 2011 की जनगणना अनुसार प्रदेश का सबसे अधिक और सबसे कम जनसंख्या वाले जिलों के नाम बताइये?
उत्तर – इंदौर (सबसे अधिक)
उत्तर – हरदा (सबसे कम)

प्रश्न 4. मध्यप्रदेश के कौन से जिले में उदयगिरि की गुफाएं स्तिथ हैं?
उत्तर – विदिशा जिले में

प्रश्न 5. अनूपपुर, रीवा और सिंगरौली में से कौन से जिला छत्तीसगढ़ और राजस्थान राज्य के साथ अपनी सीमाएं साझा करता है?
उत्तर – सिंगरौली जिला

प्रश्न 6. मध्यप्रदेश का 10वां संभाग बनाया गया था?
उत्तर – शहडोल

प्रश्न 7. मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध खजुराहों के मंदिर किस जिले में स्तिथ है?
उत्तर – छतरपुर जिले में

प्रश्न 8. भोपाल कितनी पहाड़ियों पर बसा है?
उत्तर – पांच पहाड़ियों पर बसा है

प्रश्न 9. प्रदेश का एकमात्र एस्बेस्टस उत्पादक जिले का नाम बताइये?
उत्तर – झाबुआ

प्रश्न 10. छतीसगढ़ के गठन का बाद मध्यप्रदेश में बचे शेष जिलों की संख्या?
उत्तर – 43 जिले

प्रश्न 11. मध्यप्रदेश दिवस किस दिन मनाया जाता है?
उत्तर – 1 नवंबर को

प्रश्न 12. एमपी के किस जिले को झीलों का शहर के नाम से भी जाना जाता है?
उत्तर – भोपाल

प्रश्न 13. भोपाल गैस त्रासदी किस दिन हुई थी और इस समय प्रदेश के मुख्यमंत्री कौन थे?
उत्तर – 2-3 सितंबर 1984 को उस समय प्रदेश के सीएम अर्जुन सिंह थे

प्रश्न 14. मध्यप्रदेश का 51वां जिला आगर मालवा का गठन किस वर्ष हुआ था?
उत्तर – वर्ष 2013

प्रश्न 15. एमपी के किस शहर को संगीत राजधानी के नाम से भी जाना जाता है?
उत्तर – मैहर

प्रश्न 16. डॉ. भीमराव रामजी आंबेडकर की जन्मभूमि स्तिथ है?
उत्तर – महू

प्रश्न 17. संगमरमर की चट्टानों का शहर किसे कहा जाता है?
उत्तर – जबलपुर

प्रश्न 18. ग्वालियर के सिंधिया परिवार की ग्रीष्मकालीन राजधानी है?
उत्तर – शिवपुरी शहर

प्रश्न 19. मध्यप्रदेश के 51वें जिले का नाम बताइये?
उत्तर – अगर मालवा

प्रश्न 20. मध्यप्रदेश राज्य का जबलपुर शहर किस क्षेत्र के अन्तर्गत आता है?
उत्तर – महाकौशल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top