एमपी पटवारी महत्वपूर्ण नोटिस जारी, बदला गया परीक्षा केंद्र और तिथि – MP Patwari Bharti New Notice

MP Patwari Bharti New Notice : इस समय प्रदेश में अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा (MP Patwari Recruitment Exam) चल रही है। लेकिन इस बीच एक महत्वपूर्ण अपडेट आई है। अपडेट परीक्षा देने वाले सभी अभ्यर्थियों के लिए है। दरशल आयोग ने हाल ही में एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी कर परीक्षा केंद्र और परीक्षा तिथि में बदलाब किया है। ये बदलाब नीमच के एक परीक्षा केंद्र पर 17 मार्च के दूसरी शिफ्ट के पेपर में किया गया है।

Join TelegramClick Join
Follow FacebookClick Follow
Follow Google NewsClick Star
Join WhatsappClick Join

ट्रांसफार्मर पर बिजली गिरने से नहीं हो सकी परीक्षा-

ये घटना 17 मार्च नीमच ग्राम कनावटी स्तिथ ज्ञानोदय इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी की है। जहाँ ट्रांसफार्मर पर अचानक आकाशीय बिजली गिरने की बजह से मध्यप्रदेश पटवारी की डाई से साढ़े पाँच वाली शिफ्ट की परीक्षा नहीं कराई जा सकी। दरशल प्रदेश में कही जिलों में तेज बारिश और होले गिरने का अलर्ट था। बारिश के करण कही किसानों को नुकसान हुआ है तो, एक और मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा पर भी इसका असर देखने को मिला है।

नोटिस में नई तिथि और परीक्षा केंद्र को लेकर दी महत्वपूर्ण जानकारी-

17 मार्च की घटना के बाद विभाग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक महत्वपूर्ण नोटिस (Notice) जारी किया है। जिस में घटना की जानकारी देते हुए बताया गया है। आयोग जल्द ही टाली गई परीक्षा की नई तिथि और स्थान Madhya Pradesh Professional Examination Board की आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जारी करेगा। हालांकि आपकी सुविधा के लिए विभाग की और से जारी किया गया नोटिस का लिंक भी इस लेख में उपलब्ध कराया जाएगा।

देखें दोनों शिफ्टों की परीक्षा का समय-

आपकी जानकारी के लिए बता दें, एमपीपीईबी पटवारी परीक्षा (MPPEB Patwari Exam) का आयोजन राज्य में बनाये गए अलग-अलग परीक्षा केंद्रों नीमच, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, रतलाम, उज्जैन, खंडवा, रीवा, सीधी, सतना, सागर, रतलाम, उज्जै और मंदसौर परीक्षा केंद्रों पर 15 मार्च से किया जा रहा है। ये परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जाएंगी। पहली शिफ्ट का समय सुबह 9 से 12 बजे का रखा गया है। वही दूसरी शिफ्ट क् समय 2:30 से 5:30 रखा गया है। वही सभी अभ्यर्थियों को 10 मिनट का समय पेपर पढ़ने के लिए दिया जाएगा।

पटवारी भर्ती 2023 के लिए लिखित परीक्षा 200 अंको की होगी। एग्जाम होल में सभी अभ्यर्थियों को अपने साथ एक सादा पारदर्शी बॉलपेन साथ लेकर जाना होगा। जिन अभ्यर्थियों के पास कोई भी गैजेट्स या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पाई जाती है तो, उनके खिलाफ कानून कार्यवाही की जा सकती है।

MPPEB Patwari Notice

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top