MP Patwari Exam News : मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा 2023 को लेकर सबसे बड़ी अपडेट निकल कर आ रही है। खासकर ये अपडेट उन युवाओं के लिए है जिनका परीक्षा सेंटर उज्जैन में था। जहां बीते दिन बिजली की समस्या के चलते दोपहर की शिफ्ट की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। इस दौरान परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों ने काफी हंगामा किया। जिसके बाद परीक्षा केंद्र पर पुलिस बुलानी पड़ी और जैसे-तैसे पुलिस ने स्थिति को काबू में किया। फिलहाल स्थगित हुई परीक्षा को लेकर कोई नई डेट नहीं दी गई है लेकिन जल्द ही नई डेट के साथ परीक्षा केंद्र की जानकारी आयोग देगा। अधिक जानने के लिए कृपया इस लेख को पूरा पढ़ें और मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती की सभी अपडेट के लिए ग्रुप जॉइन कर लें।
MP Patwari Exam News: 400 अभ्यर्थियों की परीक्षा की गई स्थगित
जानकारी के लिए बता दें उज्जैन शहर के अल्पाइन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के सेंटर 1 सेंटर 2 पर 400 अभ्यर्थियों की पटवारी परीक्षा कराई जानी थी। जिस के लिए शिफ्ट का समय दोपहर 2:30 बजे से था। लेकिन अचानक लाइट की समस्या के चलते परीक्षा शुरू नहीं कि जा सकी। बता दें मध्यप्रदेश पटवारी के लिए परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित है। इसलिए कंप्यूटर संचालन के लिए बिजली आवश्यक है। जब देर शाम 5 बजे तक भी लाइट नही आई तो परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों के बीच नाराजगी देखी गई। इस दौरन हंगामे की स्तिथि भी पैदा हुई। लेकिन समय रहता पुलिस के आ जाने के कारण स्तिथि को तुरंत काबू में कर लिया गया।
जान कब जारी होगी नई तिथि और परीक्षा सेंटर
स्थगित हुई परीक्षा को लेकर सभी अभ्यर्थियों को नई तिथि और परीक्षा केंद्र का इंतजार है। लेकिन इस संबंध में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। इसलिए वह सभी अभ्यर्थी जिनकी परीक्षा स्थगित हुई है। अपने नए परीक्षा केंद्र और परीक्षा तिथि की जानकारी के लिए मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की अधिकारी वेबसाइट पर निगाह बनाए।
इससे पहले नीमच में हुई थी एमपी पटवारी परीक्षा स्थगित
बता दें इससे पहले भी 17 मार्च को नीमच के एक परीक्षा केंद्र पर आकाशीय बिजली गिरने की वजह दूसरी शिफ्ट की परीक्षा नहीं कराई जा सकी थी। आपको बता दें, मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती 2023 को लेकर 15 मार्च से राज्य में बनाये गए विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा कार्यक्रम जारी है। इन परीक्षाओं के माध्यम से ग्रुप 2 और सब ग्रुप 4 के तहत कुल 9073 पदों को भरा जाएगा। जिस में मध्यप्रदेश पटवारी के लिए 6755 पद शामिल है।