केवीएस टीजीटी, पजीजीटी, पीआरटी रिजल्ट कब जारी होगा? – KVS TGT PGT PRT Result Date

KVS TGT PGT PRT Result Date 2023 : इस समय देश के लाखों अभ्यर्थियों को केवीएस टीजीटी पीजीटी पीआरटी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी होने का इंतजार है यदि आप भी इस रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं यहां हम आपके लिए काम की खबर लेकर आए इस लेख के माध्यम से आपको बताएंगे। प्रिंसिपल, लाइब्रेरियन एवं अन्य केवीएस पीजीटी टीजीटी पीआरटी परीक्षा 2023 का रिजल्ट कब तक जारी होगा और इसे कैसे चेक करना है।

Join TelegramClick Join
Follow FacebookClick Follow
Follow Google NewsClick Star
Join WhatsappClick Join

KVS TGT PGT PRT Result Date 2023: कब जारी होगा रिजल्ट

जानकारी के लिए बता दें केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा प्रिंसिपल और लाइब्रेरियन भर्ती परीक्षा का आयोजन 7 फरवरी से लेकर 11 फरवरी तक अलग-अलग परीक्षा केंद्र पर किया गया था। जबकि आयोग ने पीआरटी प्रिंसिपल और लाइब्रेरियन परीक्षा के लिए आंसर-की 20 फरवरी को जारी कर दी थी। जिन पर आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि 12 फरवरी एवं अन्य पदों के लिए 22 मार्च तक रखी थी।

भरें जाएंगे 13000 से अधिक पद

इस भर्ती अभियान के द्वारा केंद्रीय विद्यालय संगठन में टीजीटी पीजीटी एवं पीटीआर के 13000 से अधिक खाली पदों को भरा जाएगा। इसमें सबसे अधिक खाली पद प्राइमरी टीचर के लिए 6414 पद शामिल है। जबकि अन्य खाली पदों का विवरण नीचे दिया गया है।

केवीएस टीजीटी, पजीजीटी, पीआरटी वेकैंसी

प्राइमरी टीचर – 6414 पद
टीजीटी – 3176 पद
पीजीटी – 1409 पद
जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट – 702 पद
लाइब्रेरियन – 355 पद
सीनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट – 322 पद
पीआरटी म्यूजिक – 303 पद
प्रिंसीपल – 239 पद
वाइस प्रिंसीपल – 203 पद
असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर – 156 पद
स्टेनोग्राफर ग्रेड-2 – 54 पद
असिस्टेंट कमिश्नर – 42 पद
हिंदी ट्रांसलेटर – 11 पद
फाइनेंस ऑफिसर – 06 पद
असिस्टेंट सिविल इंजीनियर – 02 पद

कब जारी होगा इन पदों का रिजल्ट

इन सभी पदों के लिए केवीएस द्वारा अप्रैल माह के शुरुआती हफ्ते में परीक्षा के परिणाम जारी किए जा सकते है। परिणाम केवल विभाग की आधिकारिक वेबसाइट kvsangthan.nic.in पर जारी किए जांएगे। जिन्हें चेक करने की स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस आगे बताई गई है।

How to Check KVS PGT, TGT, PRT Result 2023

सबसे पहले KVS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
अब करियर विकल्प की खोज कर विकल्प पर क्लिक करें।
अब “KVS TGT PGT PRT Result 2023” लिंक पर एक बार क्लिक करें।
परिणाम देखने के लिए आवेदन क्रमांक और जन्म तिथि डालें।
अंत में सब्मिट के बटन पर क्लिक कर दें इतना करते ही परिणाम आपके सामने होंगे।
भविष्य में उपयोग के लिए परीक्षा परिणाम का प्रिंटआउट जरूर निकाल कर रख लें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top