यूपी बोर्ड परीक्षा में जिन छात्रों के आए कम नम्बर वह निराश न हों बल्कि ऐसे बड़वाएँ अपने नम्बर – UP Board Result Letest Update

UP Board Result Letest Update : मंगलवार को अचानक उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा लाखों छात्राओं को खुशखबरी देते हुए हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं। रिजल्ट बोर्ड द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जारी किए गए हैं। यदि आपने अभी तक अपने परिणाम चेक नहीं किए हैं। तो फटाफट वेबसाइट पर जा कर रोल नंबर की मदद से रिजल्ट चेक कर लें। जबकि जिन छात्रों ने अपने परिणाम चेक कर लिए हैं उनमें से कुछ अपने रिजल्ट को लेकर बेहद खुश हैं तो कुछ छात्र बेहद निराश हैं। उनके निराश होने की वजह परीक्षा में उमीद से कम अंक आना है। यदि आपको भी अपने नंबर कम लग रहे हैं और आप प्राप्त अंको से संतुष्ट नहीं है तो आप स्क्रूटिनी करवाकर अपने नंबर बड़वाँ सकते हैं। तो आइए जानते हैं क्या तरीका और आपको इसके लिए क्या करना होगा। लेकिन पहले यूपी नौकरियों और एग्जाम रिजल्ट के लिए हमारे ग्रुप को जॉइन करना न भूलें –

Join TelegramClick Join
Follow FacebookClick Follow
Follow Google NewsClick Star
Join WhatsappClick Join

यूपी बोर्ड परीक्षा में कम अंक आने पर छात्र करें ये काम

उत्तर प्रदेश के जो भी छात्र यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में मिले अंको से संतुष्ट नहीं है। उनके लिए अपने नंबर बड़वानी का एक ही तरीका है। जिसमें उन्हें आंसर शीट को दोबारा चेक करवाने के लिए आवेदन करना होगा। जिसे स्क्रूटिनी फॉर्म बोला जाता है यूपी बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जल्दी स्क्रूटिनी फॉर्म उपलब्ध कराएगा। जिसके बाद जिन छात्रों को अपने नंबर किसी भी विषय में कम लग रहा है तो तो वह दोबारा आंसर शीट चेक करवाने के लिए स्क्रूटिनी फॉर्म भर सकते हैं। ये फॉर्म एक से अधिक विषयों के लिए भरा जा सकता है। जिसके लिए छात्रों को प्रति विषय के हिसाब से निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा।

क्या स्क्रूटिनी से बढ़ेंगे छात्रों के मार्क्स

यहां एक बात सभी छात्रों के लिए क्लियर कर दें यदि छात्रों को लगता है कि, स्क्रूटिनी कराने से सिर्फ उनके अंक बढ़ेंगे तो यह उनकी गलतफहमी है। दर्शल यूपी बोर्ड द्वारा स्क्रूटिनी नियम के तहत जिन विषयों की आंसर शीट दोबारा चेक कराई जाती है। तो छात्रों को जो पुराने अंक प्राप्त होते हैं उन्हें निरस्त कर दिया जाता है और जांच के बाद जो नए अंक मिलते हैं उन्हें ही फाइनल अंक माना जाता है। ऐसी स्थिति में कई बार छात्रों के अंक बड़ भी जाते हैं तो कई बार घट भी जातें हैं। यदि आप इन बात से कन्फर्म है कि आपको अंक उमीद से कम मिले हैं तभी स्क्रूटिनी के लिए आवेदन करें।

इन छात्रों को माना गया है फैल

यूपी बोर्ड रिजल्ट आने के बाद ज्यादातर छात्रों के मन में एक सवाल जरूर उठा रहा है। कि आखिरकार किन छात्रों को परीक्षा में फेल माना जाएगा। तो आपकी जानकारी के लिए बता दें जिन छात्रों के किन्ही भी दो विषय या इस से अधिक विषयों में 33% से कम एक आए हैं उन्हें परीक्षा में फेल माना जाएगा। ये नियम यूपी बोर्ड दसवीं और यूपी बोर्ड 12वीं दोनों कक्षा के छात्रों के लिए लागू होता है। हालांकि जिन छात्रों के किन्हीं भी दो विषयों में 33% से कम अंक आए हैं उन्हें कम्पार्टमेंट एग्जाम के जरिए दोबारा मौका दिया जाएगा। जबकि जिन छात्रों को अपने प्राप्त अंको पर सक है वह स्क्रूटिनी फ्रॉम भर कर कॉपियों की दुबारा जांच करा सकतें हैं।

यूपी बोर्ड स्क्रूटिनी फॉर्म के लिए छात्र यहां क्लिक करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top