इसरो में टेक्नीशियन पद पर नौकरी निकली, वेतन मिलेगा इतना – ISRO IPRS Vacancy

ISRO IPRS Vacancy 2023 : इसरो ने हाल ही में Job Alert जारी किया है। जिस के अनुसार के कई पद पर आवेदन मांगे है। जो भी इक्षुक उम्मीदवार इस भर्ती में आवेदन करना चाहते है। उन्हें बता दें, इस भर्ती के तहत अलग अलग विभागो मे भर्ती प्रक्रिया की जाएगी। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहता है वे इस पोस्ट तथा ISRO IPRS Vacancy 2023 की आधिकारिक वेबसाइट iprc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकता है।

ISRO IPRS Vacancy 2023 Post Details- देखें खाली पदों का विवरण

तकनीकी सहायक: 24 पोस्ट

तकनीशियन ‘B’: 30 पोस्ट

ड्राफ्ट्समैन ‘B’: 1 पोस्ट

भारी वाहन चालक ‘A’: 5 पोस्ट

लाइट व्हीकल ड्राइवर ‘B’: 2 पोस्ट

फायरमैन ‘A’: 1 पोस्ट

ISRO IPRS Vacancy 2023 Age Limit

इसरो की भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के अभ्यार्थी को कुछ आयु सीमाओं का पालन करना होगा जो की प्रकार है।

  • Minimum Age – 18 year
  • Maximum Age – 35 year

आरक्षित वर्ग के लिए आयु सीमा में छूट इसरो के नियमानुसार है आयु सीमा में छूट के लिए आधिकारिक नोटीफिकेशन जरूर पढ़ें।

ISRO IPRS Vacancy 2023 Application Fees

ISRO Vacancy 2023 के लिए आवेदन शुल्क निम्न प्रकार है

  • तकनीकी सहायक – 750/-
  • अन्य सहायक पद – 500/-

ISRO IPRS Vacancy 2023 Salary

ISRO Vacancy 2023 के पद के लिए वेतन उम्मीदवार को 19000 रुपए से लेकर 142400 तक वेतन प्रदान किया जाता है।

ISRO IPRS Vacancy 2023 Education Eligibility

ISRO IPRS Vacancy के लिए शैक्षणिक योग्यता पद अनुसार ब्यक्त की गई है जैसे- फायरमैन, छोटे वाहन चालक, भारी वाहन चालक, ड्राफ्ट्समैन बी और टेक्नीशियन बी पदों के लिए उम्मीदवारों को 12 वीं उत्तीर्ण करना अनिवार्य है। इसके साथ ही टेक्निकल असिस्टेंट पद के लिए उम्मीदवारों को ट्रेड से संबंधित डिप्लोमा होना चाहिए।

ISRO IPRS Vacancy 2023 Important Document

ISRO IPRS भर्ती के लिए आवश्यक दस्तावेज कुछ इस प्रकार है 

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • 10th, 12th मार्कशीट
  • ट्रेड संबंधित सर्टिफिकेट

How To Apply ISRO IPRS Vacancy 2023

ISRO IPRS भर्ती में ऑनलाइन आवेदन करने के अभ्यार्थी को सबसे पहले कुछ चरणों का पालन करना होगा।

सबसे पहले अभ्यार्थी को ISRO IPRS की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

जिसके बाद आपको सबसे पहले आपको अपना Registration करना होगा।

फिर इसके बाद आपको अपने सभी Document Upload करने होंगे। और अपनी सारी जानकारी भरनी होगी।

फिर आपको इसके बाद भुगतान करना होगा

भुगतान के बाद आप अपने फॉर्म को जमा करके आवेदन का प्रिंट के सकते है।

Important Links

Apply OnlineCLICK HERE
Download NotificationCLICK HERE
Official WebsiteIprc.gov.in

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top