केवल ओबीसी,एससी और एसटी के लिए 31000 रुपये महीना वेतन वाली नौकरी निकली – CCL Requirement

CCL Requirement 2023 : एससी, एसटी और ओबीसी श्रेणी के युवाओ के लिए कोल्ड इंडिया लिमिटेड की सहायक कंपनी सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु CCL Requirement Notification जारी किया है। जिस में कुल मिलाकर 330 खाली पदों को भरा जाएगा। CCL Requirement के लिए आवेदन करने की शुरुआत हो चुकी है। इसलिए ओबीसी, एससी और एसटी युवा जल्द ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर लें। आवेदन की प्रक्रिया और जरूरी योग्यता सभी जानकारी हम ने नीचे विस्तार से दी है।

बेरोजगार युवा महिला एवं पुरुष नौकरियों की ताजा जानकारी कर लिए हमारे ग्रुप से जरूर जुड़ें-

Join TelegramClick Join
Follow FacebookClick Follow
Follow Google NewsClick Star
Join WhatsappClick Join

CCL Requirement: खाली पदों का विवरण

कोल्ड इंडिया लिमिटेड कम्पनी में माइनिग सरदार, टेक्नीशियन, अस्सिटेंट फायरमैन ओर डिप्टी सर्वेयर के खाली पदों पर नियुक्तियां की जाएगी। इस तरह कुल मिलाकर 330 खाली पदों पर भर्ती की जाएगी। कौन से पद के लिए कितने पद आरक्षित होंगे इस सम्बंध में विवरण नीचे दिया गया है।

CCL Requirement Total Post

कुल वेकैंसी – 330
अस्सिटेंट फायरमैन – 107 पद
माइनिंग सरदार – 77 पद
डिप्टी सर्वेयर – 20 पद
टेक्नीशियन – 46 पद

CCL Requirement Eligibility: आवेदन करने के लिए योग्यताएं

CCL Vacancy में खाली पदों के लिए आयुसीमा श्रेणियों के अनुसार अलग-अलग रखी गई है। जिसमें ओबीसी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा 33 वर्ष एवं एससी-एसटी अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा 35 वर्ष रखी गई है। अगर बात शैक्षणिक योग्यता की करें। तो शैक्षणिक योग्यता की जानकारी प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को CCL Requirement Notification Pdf पढ़ना चाहिए।

CCL Requirement Selection and Dates: चयन और मुख्य तिथियां

Central Coal Field Recruitment में अभ्यर्थियों का चयन CBT के आधार पर किया जाएगा। जिसका आयोजन हजारीबाग, रांची, धनबाद और जमशेदपुर शहर में 5 मई 2023 के दिन किया जाएगा। जबकि आवेदन की प्रक्रिया बीते महीने 30 मार्च जारी है। योग्य मई 19 अप्रैल तक आवेदन कर सकतें।

CCL Requirement Salary: वेतन

इस नौकरी पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को पदों अनुसार अलग-अलग वेतनमान दिया जाएगा। जो कि इस प्रकार होगी-

डिप्टी सर्वेयर – 31,852 रुपए वेतन हर महीने
माइनिंग सरदार – 31,852 रुपए वेतन हर महीने
असिस्टेंट फायरमैन – 31,852 रुपए हर महीने
टेक्नीशियन – 1087.17 रुपए वेतन हर महीने

CCL Requirement How to Apply: आवेदन कैसे करें

CCL Requirement 2023 में Apply ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। जिसके लिए अभ्यर्थियों को CCL की अधिकारिक वेबसाइट centralcoalfields.in पर जाना होगा। इसी वेवसाइट के माध्यम से इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है। आवेदन से पहले सभी उमीदवार एक बार CCL Requirement Notification जरूर पढ़ें एवं उसी में दी गया8 जानकारी को फॉलो कर आवेदन करें।

CCL Requirement Pdf

CCL Requirement Apply Link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top